Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

देश की वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञों का सम्मेलन 7, 8 एवं 9 फरवरी को गौतमबुद्ध नगर में

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद प्रदेश के समस्त हड्डी रोग विशेषयों का एक आधिकारिक वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहे हैं। यह विशाल आयोजन गाजियाबाद हड्डी रोग विशेषज्ञों क्लब एवं उत्तर प्रदेश हड्डी रोग विशेषज्ञ संघ के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। जिसकी जानकारी आयोजन समिति के पदाधिकारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

आयोजन अध्यक्ष डॉ० के के मित्तल ने बताया प्रदेश के समस्त एवं देश की वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञों का यह सम्मेलन 7, 8 एवं 9 फरवरी, 2025 को गौर सरोवर प्रीमियम होटल, नोएडा एक्सटेंशन, गौतमबुद्ध नगर में आयोजित किया जाएगा। प्रदेश व देश के लगभग 750 अनुभवी हड्डी रोग विशेषज्ञों एवं सक्षम सक्रिय युवा हड्डी रोग विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में फ्रैक्चर हड्डी एवं जोड रोग विषयों के आधुनिकतम शोध एवं अनुसंधानों पर गहन विचार विमर्श किया जाएगा।

उन्होंने बताया अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रोफेसर डॉ० एस.एम. तुली मुख्य अतिथि के रूप में सभागार को संबोधित करेंगे। प्रोफेसर एस.एस. यादव पूर्व निदेशक मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली जोडों के फ्रैक्चर के नए उपचारों के विषय में अपने विचार रखेंगे। प्रदेश की हड्डी रोग विशेषज्ञ संघ के अध्यक्ष सचिव एवं अन्य पदाधिकारी की गौरवमयी उपस्थित के साथ सम्मेलन का संचालन किया जाएगा।

आयोजन के सचिव डॉ० रिजवान खान, कोषाध्यक्ष डॉ० अपूर्व अग्रवाल, डॉ० शरद गुप्ता सचिव जी.ओ.सी. ने बताया कि विशाल सम्मेलन को आयोजित करने में हमें गाजियाबाद के सभी हड्डी रोग विशेषज्ञों का विशेष स्नेह एवं योगदान मिला है मुख्यतः डॉ० धीरेन्द्र सिंह, डॉक्टर राजीव आनंद, डॉ० अजय पवार, डॉ० आलोक शर्मा, डॉ० मनु गौतम। डॉ० के के मित्तल अध्यक्ष ने डॉ० नरेश, डॉ० अरुण गुप्ता, डॉ० अशोक गुप्ता, डॉ० वी.के. बत्रा, डॉ० हिमांशु गुप्ता के विशेष सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया और बताया सभी नवीन उपकरणों की प्रदर्शनी व औषधि के पंडाल में 500 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।