यूपी – गाजियाबाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का केन्द्रीय आम बजट पेश किया है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता ने इस बजट को आम जनता के भरोसे का बजट बताया।
उन्होंने कहा कि यह बजट आम जनता के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिसमें सबसे बड़ी बात यह है कि अब 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री किया गया है। इसके साथ ही इसमें किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। तथा साथ में स्टार्टअप के लिए अब 10 करोड़ रूपये तक के लोन को स्वीकृति मिलेगी। तथा बजट में उभरती हुई नयी तकनीकों को बढ़ावा दिया गया है जिसके कारण भारतीय उधोगों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूती मिलेगी तथा पर्यावरण के सुधार को देखते हुए इलैक्ट्रिक गाडियां सस्ती होगी।