Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250312-WA0032
Screenshot_20250314_090643_Drive
PlayPause
previous arrow
next arrow

गाजियाबाद में बावा लाल दयाल का 670वाँ अवतरण दिवस मनाया

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

सच्चे मन भक्ति भाव से पूजा अर्चना करने से मनोकामनाएं होती है पूर्ण : पं. महेश चंद्र वशिष्ठ

यूपी – गाजियाबाद श्री श्री 1008 योगीराज सतगुरु श्री बावा लाल दयाल महाराज का 670वां अवतरण दिवस उत्सव धूमधाम से श्री बावा लाल जी मंदिर नसरतपुरा में मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।


धर्माचार्य पंडित महेश चंद्र वशिष्ठ ने बताया कि श्री श्री 1008 श्रीमहंत रामसुंदर दास महाराज के शुभ आशीर्वाद से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सतगुरु श्री बावा लाल जी का अवतरण दिवस बहुत धूम धाम से भारतीय परंपरा और संस्कृति के अनुसार मनाया गया।

उन्होंने बताया कि प्रातः काल बाबा लाल दयाल महाराज को पंचामृत  स्नान कराया गया तत्पश्चात प्रातः 9 बजे सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया तथा प्रातः 11 बजे भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति रस का रसपान किया और भाव वीभोर होकर नृत्य करने लगे। वही अमृत वचनों के माध्यम से धर्माचार्य पंडित महेश चंद्र वशिष्ठ ने सतगुरु श्री बावा लाल जी महिमा के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि जो जो सच्चे मन भक्ति भाव के साथ बावा लाल जी की पूजा अर्चना करता है तो निश्चित ही उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। कार्यक्रम का समापन आरती के साथ किया गया तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गाजियाबाद एवं दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से आए थे।