इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 19 से 21 मार्च 2025 तक प्रगति मैदान भारत मंडपम हॉल न० 06, नई दिल्ली में बिल्ड भारत एक्सपो-2025 की मेजबानी करेगा
यूपी – गाजियाबाद इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ने बिल्ड भारत एक्सपो-2025 के आयोजन की घोषणा करते हुए पत्रकार वार्ता में बताया 19 से 21 मार्च 2025 तक भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में इसका आयोजित किया जाएगा। यह प्रमुख कार्यक्रम औद्योगिक नवाचार को बढ़ावा देने, व्यावसायिक सहयोग को बढ़ावा देने और दुनिया के सामने भारत की विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। एक्सपो का उद्देश्य भारतीय उद्योगों की ताकत, क्षमता और नवाचारों को प्रदर्शित करना है, जो एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के दृष्टिकोण के साथ सम्मिलित है।
आई आई ए गाजियाबाद चैप्टर के चेयरमैने संजय अग्रवाल ने बताया इस कार्यक्रम में भारत सरकार और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठनों के गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। इस एक्सपो का उद्घाटन समारोह 19 मार्च 2025 को सुबह 11:00 बजे होगा, जिसमें सम्मानित अतिथि और अधिकारी उपस्थित रहेंगे। 21 मार्च 2025 को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वित्त मंत्री, भारत सरकार निर्मला सीतारमण आमंत्रित हैं।
340 स्टॉल पर औद्योगिक उत्पादों और क्षेत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी जिसमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
• ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी
• कृषि और खाद्य प्रसंस्करण
• बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मटेरियल
• इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स
• और भी बहुत कुछ
सरकारी निकायों, उद्योग संघों और व्यापार जगत के नेताओं के प्रतिनिधियों के साथ, यह एक्सपो भारतीय एमएसएमई और वैश्विक प्रतिभागियों के लिए एक बेहतरीन नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगा।
इस एक्सपो में नए उत्पादों, प्रौद्योगिकियों और सेवाओं का लॉन्च होगा, जो भारत की औद्योगिक और तकनीकी प्रगति को रेखांकित करेगा।
इस एक्सपो को एमएसएमई मंत्रालय द्वारा समर्थित किया गया है, जो सूक्ष्म और लघु उद्यमों (एमएसई) के लिए स्टॉल शुल्क की 80-100% तक प्रतिपूर्ति प्रदान करेगा, साथ ही ओडीओपी और एमडीए योजनाओं के तहत उत्तर प्रदेश सरकार, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार और युपीनेडा आदि से भी समर्थन प्राप्त है। असम सरकार सहित अन्य पूर्वोत्तर राज्यों को तथा अन्य राज्य सरकारों को भी एक्सपो में समर्थन और भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
बिल्ड भारत एक्सपो-2025 में उद्योग विकास, नवाचार, स्थिरता और प्रौद्योगिकी अपनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए सेमिनार, पैनल चर्चा और बी-बी इंटरैक्शन आयोजित किये जायेंगे।
एक्सपो में अब तक 50% से अधिक स्टॉल प्रदर्शकों द्वारा बुक या ब्लॉक कर दिए गए हैं। शेष स्टॉल के लिए बुकिंग जल्द ही बंद हो जाएगी। ऐसे में बिल्ड भारत एक्सपो में अपने अभिनव उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने के इच्छुक उद्यमियों को तुरंत ही स्टाल बुक कराये जाने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
एक्सपो में जापान, रूस, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, थाईलैंड और मलेशिया सहित 25 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडलों के आने की उम्मीद है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और सहयोग के अवसर पैदा होंगे। उद्योग जगत के लीडरों, नीति निर्माताओं और उद्यमियों सहित 15,000 से अधिक घरेलू बिज़नेस विजिटरों की उपस्थिति, एक्सपो में Exhibitors को अपने बाजारों और अपने उत्पादों का विस्तार करने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करेगी।
देश के विभिन्न राज्यों के औद्योगिक संगठन जैसे- KASSIA, AWAKE, मोहाली उद्योग संघ और A-20 फोरम के अन्य घटकों सहित एक्सपो में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। यह आयोजन एमएसएमई को सशक्त बनाने और वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में भारत की स्थिति को आगे बढ़ाने के लिए इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
प्रेस वार्ता में चेयरमैन संजय अग्रवाल, सचिव हर्ष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, डिवीजनल चेयरमैन राकेश अनेजा सहित सीईसी सदस्य एस.के. शर्मा व मनोज कुमार, सचिव जेपी कौशिक के अलावा प्रदीप गुप्ता, अमित नगालिया, रमन मिगलानी, संदीप गुप्ता, दिनेश गर्ग उपस्थित रहे।