
यूपी – गाजियाबाद के अवंतिका स्थित उत्थान वाटिका में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर उत्थान समिति के सदस्यों और स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत कर दिया।
कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों ने हर किसी के दिलों में देश के प्रति प्रेम की भावना को और मजबूत कर दिया। साथ ही, समिति के सदस्यों ने गणतंत्र दिवस के महत्व और संविधान की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर उत्थान समिति के चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हमारा संविधान हमें एकता, समानता और भाईचारे का संदेश देता है। हमें इसके आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए।” कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण और सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ। स्थानीय निवासियों ने इस आयोजन को स्मरणीय बनाने के लिए उत्थान समिति का आभार प्रकट किया।
उत्थान समिति के शास्त्री नगर स्थित पार्क में तथा राजनगर स्थित सेंट्रल पार्क में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । सेंट्रल पार्क राजनगर में उत्थान समिति द्वारा ही तिरंगे का रखरखाव भी किया जा रहा है । जहाँ 117 फ़ीट ऊँचे स्टेनलेस स्टील के पोल की स्थापना उत्थान समिति द्वारा ही की गई है।