Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

भारतीय सेन समाज ने धूमधाम से मनाई भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद भारतीय सेन समाज मोदीनगर द्वारा श्रीराम वाटिका में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती और वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष विनोद वैशाली और भारतीय सैन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल सैन ने शिरकत की। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण हुआ।

भारतीय सेन समाज मोदीनगर द्वारा श्रीराम वाटिका तिबडा रोड मोदीनगर में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती वह वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष विनोद वैशाली भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल सेन के द्वारा समाज के हाई स्कूल इंटर बीएससी एमएससी संगीत में फर्स्ट डिवीजन पाने वाले बच्चों को मामोंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि बाबूलाल सैन ने समाज के समस्त बुजुर्गों और नौजवान साथियों से अपील करते हुए कहा जिस तरह से भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अपने जीवन में संघर्ष करके मुख्यमंत्री के पद को ग्रहण किया इस प्रकार हम भी अपने समाज कि संख्या बल के आधार पर विधायक और संसद का टिकट पाकर चुनाव लड़ना चाहते हैं, हमारे समाज से भी विधायक और सांसद बनेंगे तभी हमारे भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर का सपना पूरा होगा, हमारा समाज अब काफी जागरूक हो गया है और अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए तैयार हो रहा है।

भारतीय सैन समाज मोदीनगर के अध्यक्ष एडवोकेट प्रमोद तंवर संयोजक रामकुमार चौहान दोनों ने मंच का संचालन किया। अध्यक्षता संगठन के उपाध्यक्ष उमेश सेन द्वारा की गई। मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि अमर सिंह सेन, राजकुमार सेन, विजय कुमार सेन, डॉक्टर रवि दत्त अध्यक्ष भारतीय सेन समाज मुरादनगर, डॉक्टर प्रवीण सेन अध्यक्ष भारतीय सेन समाज मुरादनगर, ललित सेन कृष्ण राज सेन पार्षद ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिवस पर अपने विचार रखें। अवसर पर मुख्य अतिथि विनोद वैशाली चेयरमैन नगर पालिका मोदीनगर जननायक कर्पूरी ठाकुर और संत शिरोमणि सेन महाराज जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित सभी समस्त सेन बंधुओ को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती की बधाई दी। पिछले वर्ष 2024 में 100 वी जयंती पर नगर पालिका मोदीनगर के चेयरमैन विनोद वैशाली ने सैन समाज की खंडित पड़ी धर्मशाला को बहुत ही खूबसूरत बनाने का वादा किया था जिसको पूरा करते हुए उन्होंने 101 वी जयंती 2025 में अपने किए हुए वादे को पूरा करते हुए बताया कि मोदीनगर में आपकी सेन धर्मशाला जैसा आपने सोचा था उसी के मुताबिक बहुत ही सुंदर धर्मशाला बनकर तैयार हो गई है, समाज के सभी लोगों ने उनका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में भारतीय सेन समाज संगठन के सभी पदाधिकारी ने मिलकर अपने मुख्य अतिथि भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल सेन का मोमेंट और फूलमाला से भव्य स्वागत किया। वही विशेष सहयोगी निरंजन सेन अनिल कुमार सेन पूर्व अध्यक्ष एवं पेंट वाले अनिल सावंत किरण पाल सेन का भी आयोजको ने गोल्ड मेडल और फूल माला पहनना का स्वागत किया। कार्यक्रम में किशनपाल चौहान, ललित राजोरिया, डॉक्टर प्रदीप आर्य दिनेश सेन विजय कुमार सेन, विपिन वर्मा, जुगल किशोर, राजेंद्र सिंह मास्टर, भारत भूषण, कुमार पाल, जय किशन सेन, सुरेश चंद रेलवे  वाले, डॉक्टर संजीव सेन, बृजपाल सेन, रविंद्र सेन, जगबीर सेन, मुनींद्र सेन, काले सिंह सेन, राजपाल चक्की वाले, मनोज सेन, अशोक भारती, संजीव सेन, दिनेश सेन, रूपचंद सेन, लोकेश कुमार, संदीप सेन, जय भगवान सेन, ओमपाल सेन, अंशुल चौहान, राहुल सेन, कृष्णा सेन, बलबीर, संजय, श्याम पाल सेन, प्रवीण सेन, दिनेश सेन, पप्पन सेन, श्यामवीर सेन, सतबीर सेन, ऋषि कुमार, रूपचंद सेन, अशोक सेन, प्रमोद सेन, रोहतास  सेन, प्रथम सेन, ऋतिक सेन  बालकिशन सेन सहित हजारों की संख्या में सेन बंधुओ मौजूद रहे।