कर्मवीरों का सम्मान करना समाज की सच्ची सेवा : संजीव शर्मा
उत्थान समिति स्वच्छ, हरित और स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए समर्पित : पर्यावरणविद् सत्येन्द्र सिंह
यूपी – गाजियाबाद रविवार को शास्त्रीनगर स्थित अवंतिका में समाजसेवी संस्था उत्थान समिति द्वारा स्वच्छता योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में वार्ड 56 के सफाई कर्मचारियों और मलियों को स्वच्छता योद्धा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कंबल वितरण और खिचड़ी वितरण भी किया गया।
इस स्वच्छता योद्धा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शहर विधायक संजीव शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जो लोग दूसरों के हितों के कार्यो व साफ सफाई के कामों में जुटे रहते हैं, उनका कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण व अनमोल है। ऐसे कर्मवीरों का सम्मान करना समाज की सच्ची सेवा है।
विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि उत्थान समिति ने इस आयोजन के माध्यम से समाज में स्वच्छता और समाज कल्याण की दिशा में सराहनीय पहल है, जो दूसरी संस्थाओं व समाजसेवियों को लिए भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने उत्थान समिति के चैयरमैन सत्येन्द्र सिंह के इन प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनके इस कार्य को जमकर सराहा।
उत्थान समिति के चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह ने कहा हमारी संस्था स्थानीय स्तर से लेकर देश भर में स्वच्छता, हरित और स्वास्थ्य संबंधी कार्यो के लिए समर्पित हैं। इस दिशा में संस्था ने नगर निगम के वार्ड- 56 में सफाई कर्मचारियों और नगर निगम के कर्मठ मलियों को उनकी अमूल्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा यही प्रयास है कि हम समाज के पिछड़े वर्गों के लोगों का उत्थान करें और उनहे स्वच्छता के प्रति जागरूक करके उनका जीवन सुगम व सम्मानजनक बनाएं।
स्वच्छता योद्धा सम्मान समारोह में चौधरी छबील दास पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा दान किए गए पुराने कपड़े और अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इसके लिए विद्यालय की अध्यापिका रीना सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इनके अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल तोमर का पुन: अध्यक्ष चुने जाने पर उनका भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार सिसोदिया और संचालन विनीत गोयल एवं नरेन्द्र गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया। अरुण त्यागी ने आगन्तुकों को आभार जताया। समारोह में पार्षद विजय मोहन, पार्षद अमित त्यागी, पवन गौतम, प्रमोश यादव , बाल किशन गुप्ता, वेद प्रकाश तोमर, धर्मवीर शर्मा, एच. एन. सिंह, अशोक राव, लोकेश कौशिक, संजय चौधरी, पवन त्यागी, विजेंद्र कुमार सहित सैंकड़ों प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।