Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
Screenshot_20250815_073345_OneDrive
PlayPause
previous arrow
next arrow

श्री दूधेश्वर नाथ महादेव महाकुंभ शिविर के लिए दूधेश्वर नाथ मंदिर से खाद्य सामग्री का ट्रक हुआ रवाना

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

महंत हरि गिरि महाराज के सानिध्य में 5 जनवरी से 5 फरवरी तक लगेगा शिविर

महाकुंभ में 16 से 25 जनवरी के बीच ही आएं, 25 जनवरी के बाद मेले में होगी बहुत अधिक भीड़ : महंत नारायण गिरि

यूपी : गाजियाबाद प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले संतों व भक्तों की सेवा के लिए विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर द्वारा जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि महाराज तथा मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य में श्री दूधेश्वर नाथ महादेव महाकुंभ शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर 5 जनवरी से 5 फरवरी तक सेक्टर 20 संगम लोअर मार्ग शास्त्री ब्रिज के नीचे कुंभ मेला क्षेत्र में लगाया जाएगा। शिविर में संतों व भक्तों के लिए भोजन प्रसादम, चिकित्सा आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रोजाना अन्नपूर्णा भंडारे का आयोजन कर हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा। शिविर के लिए सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर से चार सामग्री के ट्रक को प्रयागराज के लिए रवाना किया। मंदिर के प्रबंधक शंकर झा, आचार्य लक्ष्मीकांत, अमित शर्मा, श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के आचार्योव विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चारण कर ट्रक को रवाना किया। महंत नारायण गिरि महाराज ने भक्तों से अपील की कि वे 16 जनवरी से 25 जनवरी के बीच ही प्रयागराज महाकुंभ आएं। 25 जनवरी के बाद मेले में संतों व भक्तों की बहुत अधिक भीड हो जाएगी। ऐसे में व्यवस्था कर पाना संभव नहीं हो पाएगा। महाराजश्री ने कहा कि अत‘ सभी भक्त 16 जनवरी से 25 जनवरी के बीच ही प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे ताकि व्यवस्था करने में आसानी हो और भक्त महाकुंभ का पूर्ण रूप से लाभ उठा सकें।