यूपी – गाजियाबाद गांधर्व संगीत महाविद्यालय का 43वां वार्षिक उत्सव हिंदी भवन, लोहिया नगर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें गायन, नृत्य, और वाद्य संगीत शामिल थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिनव गोपाल (आईएएस) मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद रहे।
गांधर्व संगीत महाविद्यालय के सचिव तरुण गोयल ने बताया 25 दिसंबर को हिंदी भवन, लोहिया नगर में गांधर्व संगीत महाविद्यालय के 43वें वार्षिक उत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। मंच संचालन डॉ. शिखा गोयल ने किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गणेश वन्दना, भरतनाट्यम, सरस्वती वन्दना गायन, आरती जय जगदीश हरे एवं रैदास जी का भजन, गायन, तबला, गिटार, कत्थक, भरतनाट्यम नृत्य सहित अनेको कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मुख्य अतिथि अभिनव गोपाल, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. अतुल जैन समाजसेवी, अति विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रदीप मित्तल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक हापुड़, विशिष्ट अतिथि डॉ. पूनम शर्मा, रश्मि मित्तल, दीपक गुप्ता, विद्यालय के संरक्षक सुभाष गर्ग, विद्यालय की निदेशक डॉ. तारा गुप्ता द्वारा सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को कार्यक्रम के पश्चात सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया।