Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
Screenshot_20250815_073345_OneDrive
PlayPause
previous arrow
next arrow

29 दिसंबर को गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा का छठा विराट वार्षिकोत्सव और संगत-पंगत

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

समारोह में जुटेंगे हजारो कायस्थ समाज के लोग

यूपी – गाजियाबाद सामाजिक एकता और समरसता के लिए प्रयासरत “गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा” अपने सभी 23 सहयोगी सभाओं के साथ मिलकर अपना छठा वार्षिक समारोह एवं संगत पंगत का आयोजन रविवार 29 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से वृन्दावन ग्रीन में आयोजित कर रही है। इसी सन्दर्भ में दयावंती देवी गेस्ट हाउस, अभय खंड 3, इंदिरापुरम में गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा के संरक्षक अशोक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कोर कमेटी और आयोजक समिति के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें वार्षिकोत्सव को लेकर अभी तक हुई तैयारियों की समीक्षा की गई और कार्यक्रम के  प्रारूप को अंतिम रूप दिया गया।

पहले की भाँति इस वर्ष भी गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा का वार्षिकोत्सव भव्यता के नये आयाम स्थापित करने वाला है।
सभा के मुख्य संयोजक अनुरंजन श्रीवास्तव ने बताया की इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य अपने चित्रांश समाज में क्रियाशीलता लाने के साथ समाज में एकजुटता एवं भाईचारा का सन्देश देना है। कार्यक्रम की तैयारी पुरे जोश और उमंग के साथ पिछले 2-3 महीने से चल रही है और आज की बैठक में इसे अंतिम रूप देकर सम्बंधित सदस्यों को जिम्मेदारियों का निर्वहन दिया गया। वार्षिकोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी सदस्य और सहयोगी संस्थाए काफी उत्साहित है ।
उन्होंने कहा इस वर्ष वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अलावा समाज के प्रतिभाशाली और समाज के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वाले को सम्म्मानित किया जाएगा सम्मान की कुल 6 श्रेणियाँ हैं, जिसमें मुख्य रूप से समाज सेवा करने वाले,  विभिन्न क्षेत्रों मे अपना कीर्तिमान स्थापित करने वाले, बुजुर्ग दंपत्ति, मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान आदि है।

संगत पंगत की विचार धारा आज पुर देश में सामाजिक एकता, समरसता और जरूररतमदों को मदद पहुचाने के कार्यों को सफलता पूर्वक तरीके से पूरा कर रही है।
कायस्थों के जाने माने बहुचर्चित चित्रांश चैम्बर आफ कामर्स का विशेष पवेलियन लगाया जाएगा, जिसमे चित्रांश व्यवसायी अपने व्यवसाय, उत्पाद एवं सेवाओं का स्टाल लगा रहे है। बैठक में मुख्य रुप से अशोक श्रीवास्तव, अनुरंजन श्रीवास्तव, विकल कुलश्रेष्ठ, कुलदीप बरतरिया, राहुल प्रकाश, आनंद श्रीवास्तव, सुनील सक्सेना, राजेश श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, रूपेश वर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, सुयश प्रसाद, रमेश श्रीवास्तव, डी के श्रीवास्तव, अनिल सिन्हा, मनीष अंबास्ट, विशाल गौतम, अरविन्द नारायण, धीरज सहाय, वरुण सक्सेना, संदीप श्रीवास्तव, गौतम सिन्हा सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।