यूपी – गाजियाबाद सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रवि कुमार पांचाल के लिए पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद के शिब्बनपुरा, ऊदल नगर, रविदास नगर में जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट मांगे।
सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रवि कुमार पांचाल के लिए गाजियाबाद विधानसभा 56 में होने वाले उपचुनाव के लिए शहर विधानसभा के विभिन्न हिस्सों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव और संस्थापक सत्येंद्र यादव भी मौजूद रहे सभी ने रवि कुमार पांचाल के लिए वोट मांगे और अलमारी के चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील किया। इस अवसर पर धीरेंद्र भदोरिया, अनिल सिन्हा, विनोद अकेला, कमल यादव, मनोज शर्मा मौजूद रहे।