
यूपी – गाजियाबाद आजाद समाज पार्टी के गाजियाबाद के प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी ने गाजियाबाद की 56-विधानसभा सीट के लिए जनसम्पर्क अभियान तेज़ किया। उन्होंने जनता से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और पार्टी के जनकल्याणकारी एजेंडे को साझा किया। गुरुपर्व के अवसर पर सिख समाज के गुरुद्वारों के ज्ञानियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।

जनसम्पर्क अभियान के दौरान सत्यपाल चौधरी ने हापुड़ मोड़, शिब्बनपुरा और बजरिया के गुरुद्वारों में जाकर श्रद्धालुओं से मुलाकात की और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बहरामपुर, राहुल विहार और अकबरपुर में घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया। प्रताप विहार, विजयनगर सम्राट चौक और बजरिया में नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गईं। बड़ी संख्या में लोगों ने आजाद समाज पार्टी के प्रति भरोसा जताया और सत्यपाल चौधरी के विजन की सराहना की।