यूपी – गाजियाबाद 12 नवंबर को विकास क्षेत्र रजापुर के बेसिक शिक्षा विभाग के खेल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन रेडीकौन पब्लिक स्कूल रजापुर में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं के साथ-साथ एकांकी नाटक के कार्यक्रम भी हुए।
इस प्रतियोगिता में 13 नवंबर को कमपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर विकास क्षेत्र रजापुर जनपद गाजियाबाद के बच्चों का विद्यालय में स्वागत कार्यक्रम रखा गया। योग में अलीना, पूजा, आरिश, आफिया। 600 मीटर दौड़ में सागर- प्रथम एकांकी नाटक में राधिका, दीपिका पाल, सिफा, अलीना, खुशी, मोहिनी, खुशी शर्मा, आफिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अब वे जिला लेवल पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
इस कार्यक्रम में सभी अध्यापकों ने विजेता बच्चों को शुभकामनाएं दी और कहा कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर प्रतिभाग करें। स्वागत कार्यक्रम के साथ-साथ आत्मरक्षा प्रशिक्षण में जिन बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र नहीं मिले थे उनको भी मेडल और प्रमाण पत्र दिए गए और समस्त अध्यापकों द्वारा सभी को शुभकामनाएं पुनः दी गई। इस स्वागत कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापक उमा शंकर यादव, दीपक तायल, राकेश प्रसाद, वीरेंद्र सिंह त्यागी, सरला रसानिया ने विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रवीण कुमार द्वारा किया गया।