यूपी – गाजियाबाद आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी को प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन ने दिया संपूर्ण समर्थन। संगठन की एक बड़ी मीटिंग बुलाकर गाजियाबाद सदर विधानसभा 56 के तहत आने वाले सभी प्राइवेट चिकित्सकों से अपील की कि आगामी 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव मैं अपना वोट सत्यपाल चौधरी को दें जिससे उनकी जीत सुनिश्चित हो सके, जीतने के बाद जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उन समस्याओं का समाधान हो सके।
पश्चिमांचल निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह द्वारा भी आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार सत्यपाल चौधरी को समर्थन दिया गया। डॉ सत्येंद्र सिंह का मानना है की जो बुनियादी मुद्दों पर चुनाव लड़ेगा, आम जनता के बारे में सोचेगा, उसी उम्मीदवार को पार्टी समर्थन करेगी पार्टी के नजर में सत्यपाल चौधरी सही उम्मीदवार है जो सभी के बारे में सोचते हैं।
सत्यपाल चौधरी ने विधानसभा-56 में जनसंपर्क अभियान के तहत क्षेत्र के कई हिस्सों में जनता से मुलाकात की, उन्होंने जनता के मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि चुनाव में जीत के बाद वे इन समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करेंगे।
जनसंपर्क अभियान के तह सेक्टर 9 विजय नगर उत्सव समारोह में सम्मिलित हुए, सराय नजर अली किन्नर निमों चौक पर नुक्कड़ सभा की और डोट टू डोर जनसंपर्क किया। केंद्रीय चुनाव कार्यालय बूथ प्रभारी की मीटिंग ली और उनसे बूथ संभालने की रणनीति के बारे में बात की। हिंद नगर में जनसभा का आयोजन हुआ जिसमे स्थानीय निवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
जनसभा में सत्यपाल चौधरी ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “हमारे क्षेत्र में इन बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, जो एक गंभीर समस्या है। मैं जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि मौका मिलने पर हम इन समस्याओं का समाधान करेंगे।