यूपी – नोएडा “लॉ ऑफ लेबर एडवाइजरस एसोसिएशन – यूपी” की एक अहम आमसभा सेक्टर 3, नोएडा में एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेशभर से आए एसोसिएशन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गाजियाबाद बार एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का एसोसिएशन द्वारा पूर्ण समर्थन किया जाएगा। इस आंदोलन के अंतर्गत गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है, जिसे एसोसिएशन के सभी सदस्य पूरी तरह से समर्थन देंगे।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि इस निर्णय के अनुपालन में “लॉ ऑफ लेबर एडवाइजरस एसोसिएशन – यूपी ” के सभी सदस्य 5 नवम्बर 2024 से उत्तर प्रदेश के समस्त श्रम न्यायालयों और श्रम कार्यालयों में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। यह बहिष्कार तब तक जारी रहेगा जब तक गाजियाबाद बार एसोसिएशन का आंदोलन जारी रहता है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे आमसभा में लिए गए निर्णय का सम्मान करते हुए अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करें और इस आंदोलन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। यह कदम एसोसिएशन के सदस्यों की एकता और संगठन की मजबूती का प्रतीक है।