चंद्रशेखर आजाद ने सत्यपाल चौधरी के समर्थन में किया विशाल रोड शो और नुक्कड़ सभा
यूपी – गाजियाबाद मंगलवार को जनता में एक अलग ही जोश देखने को मिला जब आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद, चंद्रशेखर आजाद ने गाजियाबाद 56- विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी के समर्थन में एक जबरदस्त रोड शो और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। भारी संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर पार्टी के लिए अपना समर्थन जताया और बदलाव का संकल्प लिया।
चंद्रशेखर आजाद ने अपने भाषण में मौजूदा सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा, “यह सरकार हमारे बच्चों की शिक्षा और हमारे बुजुर्गों के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार नोटों के बल पर वोट खरीदना चाहती है, लेकिन यह मत भूलिए कि आप जागरूक हैं और आपको अपने भविष्य का फैसला खुद करना है। यह चुनाव केवल वोट डालने का नहीं, बल्कि अपने अधिकारों को सुरक्षित करने का है।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर गाजियाबाद जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रख रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में न तो अच्छे स्कूल हैं, न अस्पताल, और न ही कॉलेज – और ये सब इसलिए है क्योंकि सरकार आपको इंसान नहीं मानती। उन्होंने जनता को आगाह किया कि इस बार वोट को अपने हथियार के रूप में पहचानें और इसका सोच-समझकर इस्तेमाल करें।
प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी ने भी जनता को अपने उत्साहपूर्ण अंदाज में संबोधित किया। उन्होंने कहा, “आपके क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधाएं क्यों नहीं हैं? यह सरकार आपको और आपकी जरूरतों को नज़रअंदाज करती आई है। लेकिन अब समय आ गया है कि हम एकजुट हों और इस व्यवस्था को बदलें। वोट आपकी ताकत है, इसे समझें और सही दिशा में इसका प्रयोग करें।”
सत्यपाल चौधरी ने जनता को यह भी भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें विधानसभा भेजा गया तो वे हर वह कदम उठाएंगे जिससे गाजियाबाद के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा हो। “आजाद समाज पार्टी ने मुझे इसलिए चुना है ताकि मैं आपकी आवाज़ बन सकूं और आपकी समस्याओं का हल निकाल सकूं। अब फैसला आपके हाथ में है। सभा में भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने पार्टी के प्रति अपना समर्थन जताया और एक मजबूत बदलाव का संकल्प लिया।