यूपी – गाजियाबाद आजाद समाज पार्टी ने सत्ताधारी दल पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अपनी राजनीतिक ताकत का दुरुपयोग कर पत्रकारों और वकीलों जैसे जागरूक एवं सक्रिय वर्ग की आवाज़ को दबाने का प्रयास कर रही है। आजाद समाज पार्टी इस तरह की दमनकारी नीति का कड़ा विरोध करती है और स्पष्ट रूप से इन हरकतों का विरोध करती है।
गाजियाबाद 56-विधानसभा के आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी ने कहा कि पत्रकार और वकील लोकतंत्र के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, जो समाज में सच्चाई एवं न्याय की आवाज़ बुलंद करते हैं। लेकिन, सत्ताधारी दल के नेताओं के निर्देशों पर पुलिस प्रशासन द्वारा इनकी स्वतंत्रता पर हमला करना न केवल असंवैधानिक है, बल्कि लोकतंत्र के बुनियादी मूल्यों पर भी सीधा प्रहार है।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि भाजपा की यह बौखलाहट इस बात का संकेत है कि वे जनता का विश्वास खो चुके हैं और अब अपनी सत्ता बचाने के लिए कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं। आजाद समाज पार्टी स्पष्ट करती है कि लोकतांत्रिक अधिकारों पर इस प्रकार के हमले को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा आजाद समाज पार्टी चेतावनी देती है कि यदि इन दमनकारी गतिविधियों पर शीघ्र रोक नहीं लगाई गई, तो पार्टी व्यापक जन आंदोलन करेगी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से कपिल आज़ाद, मनोज जाटव, संजीव कुमार, जीतेन्द्र सिद्धार्थ, पुष्पेंद्र कुमार, दानिश, राहुल जाटव तोड़ी, इरफ़ान खान, अफजल, आफ़ताब अली, प्रशांत, मोनू, सोनू, धुर्व, ओम प्रकाश, महेश कुमार, करन, सरजीत, गुल्लु, चंद्रशेखर मौर्य, ललित कुमार रघु, महेश, प्रिन्स प्रभाकर मौजूद रहे।