यूपी – गाजियाबाद पंचशील फ्रेंडस ग्रुप क्लब हाउस में 29 मई को सुबह एक कैंप का आयोजन किया गया जो कि सुबह 10:30 बजे से सायं 3:30 बजे तक चला
1.प्रधानमंत्री मातृत्व योजना
इस योजना के तहत जिन महिलाओं को पांच साल तक का एक ही बच्चा है या पहली बार परिगनैंसी है उनको इस योजना के तहत रू 5000 का लाभ मिलेगा जोकि सीधा महिला के खाते में आयेंगा। महिला को केवल बच्चे का जन्म सर्टिफिकेट या परिगनैंसी डाक्यूमेंटस ओर अपने आधार कार्ड के साथ बैंक पासबुक लगानी है, खाते में पैसा 4 दिन से लेकर 45 दिन के अंदर बैक में पहुंच जायेगा।
2. डिजिटल हैल्थ कार्ड भी इस कैंप में बनावाये गए इसके लिए आधार कार्ड ओर मोबाइल न आधार कार्ड से लिंक भरा गया।
3. कैंप में बुजुर्गों, जवान एवं बच्चों को निशुल्क वैक्सीन भी लगायी गयी।
इन योजनाओं के साथ साथ सुकन्या योजना, लाडली योजना, मुद्रा योजना, किसान सम्मान योजना, अटल पेंशन योजना, आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, जन धन योजना एवं अन्य योजनाओं के लिए कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महापौर आशा शर्मा रही और विधिवत कैम्प की शुरुआत की गई। महापौर आशा शर्मा द्वारा बताया गया कि यह योजनाए जनता के लिए हमारे प्रधानमंत्री जी ने लागू की है जिसका भरपूर लाभ आप उठा सकते है सरकार की योजनाओं के लिए पहले जनता को बहुत परेशान होकर आवेदन के लिए जाना पड़ता था लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद अब हर वार्ड हर घर तक बिना परेशानी के आवेदन कराया जा रहा है और सीधा आवेदक को योजना का लाभ मिल रहा है यह सब हमारी सरकार, हमारे प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी की अच्छी कार्यशैली के कारण हो रहा है और शहर के लोग भविष्य में भी इसी प्रकार इन योजनाओं का लाभ उठाते रहे।
इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, पंचशील ग्रुप से प्रशांत चौधरी, प्रवीण कुमार, राजेन्द्र त्यागी एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रही।