
यूपी – गाजियाबाद यूपी में विधानसभा उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे – वैसे ही सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में तेजी से लगे हुए हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के गठबंधन के प्रत्याशी सिंहराज जाटव लाइन पर क्षेत्र को सबसे ज्यादा मजबूत करने में लगे हुए हैं। जहां वे घर-घर जाकर वह अपने पक्ष में समर्थन जुटा रहे हैं।

शुक्रवार को सिंहराज जाटव ने भूड़ भारत नगर पर लोगों से मुलाकात की। उसके बाद वह हिंडन विहार में डॉक्टर हारून के निवास पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान जिन लोगों से सिंहराज जाटव मिले उन्होंने इस उपचुनाव में हर हाल में उन्हें ही समर्थन देने का वादा किया।

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन, महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, पूर्व गाजियाबाद विधानसभा प्रत्याशी विशाल वर्मा, जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी असलम कुरैशी व जिला सचिव खालिद बुखारी के अलावा सपा, कांग्रेस व आम आदमी के कई कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद रहे।






