IMG-20230215-WA0382
a12
screenshot_20251019_113536_onedrive6297503885954898746.jpg
InCollage_20251020_114255506
IMG-20251020-WA0017
Screenshot_20251020_195925_OneDrive
PlayPause
previous arrow
next arrow

जांबाज इंस्पेक्टर ध्रुव लाल यादव व कॉन्स्टेबल राजेश यादव को शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद जांबाज पुलिस इंस्पेक्टर स्वर्गीय ध्रुव लाल यादव व कॉन्स्टेबल राजेश यादव के 30वें शहादत दिवस पर गाजियाबाद व अन्य शहरों के राजनैतिक, अधिवक्ता व समाज के गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा दोनों शहीदों को याद किया गया।

स्वर्गीय ध्रुव लाल यादव राष्ट्रपति पुलिस पदक (शौर्य) राष्ट्रपति पुलिस पदक का (बार)शौर्य भारतीय पुलिस पदक (शौर्य) भारतीय पुलिस पदक सराहनीय सेवा का जन्म 4-5 -1951 को जनपद जौनपुर के गांव गहरपुर अमिलिया (कारोबनकट) तहसील मंडियाहूँ में हुआ था। सन 1974 में उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक के रूप में सेवा प्रारंभ की अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण समर्पित रहते हुए सन 1980 के दशक में जब बेहमई कांड हुआ इस घटना से पूरा प्रदेश दहल गया था जनपद जालौन में थाना अध्यक्ष काल्पी रहते हुए अपनी जान को जोखिम में डालकर डकैतों का सफाया किया और जनता का पुलिस के प्रति खोए हुए विश्वास को पुनः स्थापित किया इनकी इन सेवाओं के फलस्वरूप भारत सरकार ने इन्हें पुलिस विभाग में सर्वोच्च पदक से सम्मानित किया दस्यु प्रभावित क्षेत्र हमीरपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, फिरोजाबाद, इलाहाबाद में नियुक्तियों के दौरान अपने सराहनीय कार्यों से पुलिस विभाग का सम्मान बढ़ाया एवं जनता का विश्वास अर्जित किया सन् 1994 में इनकी नियुक्ति गाजियाबाद जनपद में प्रभारी निरीक्षक थाना साहिबाबाद के रूप में हुई थी इसी समय आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रधान शेख अजहर मसूद को छुड़वाने के लिए अमेरिकी व तीन ब्रिटिश नागरिकों को राजधानी दिल्ली से अपहरण किया गया था। यह पता चलने पर कि विदेशी नागरिकों को जनपद सहारनपुर की मंडी थाने के अंतर्गत किसी भवन में बंधक बनाया गया है । जोखिम को देखते हुए अधिकारियों ने स्वर्गीय ध्रुव लाल यादव को विदेशी नागरिकों को मुक्त कराने की जिम्मेवारी सौंपी थी दिनांक 1-11-1994 को प्रातः अपने ऊपर सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए अपने व अपने सहयोगी कांस्टेबल राजेश कुमार यादव की जान देकर सभी विदेशी नागरिकों को सकुशल मुक्त कराया। इस उच्च कोटि की कर्तव्य परायणता के लिए अमेरिका व ब्रिटेन के राष्ट्राध्यक्षों ने भारत के राष्ट्रपति को संदेश भेजकर अपनी कृतज्ञता प्रकट की व शहीद के परिवार वालों को अपनी संवेदना व भारत में स्थित ब्रिटेन के हाई कमीशन द्वारा हाउस ऑफ लार्ड्स आ(ब्रिटिश संसद) का अनुदान प्रदान किया। इस तरह स्वर्गीय ध्रुव लाल यादव ने अपनी जान की आहुति देकर खूंखार आतंकवादियों की मंशा पर पानी फेर दिया।

पुण्यतिथि पर शहीद को श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रुप से राकेश यादव पूर्व एमएलसी नाहर सिंह यादव वरिष्ठ नेता सेवक राम यादव पुलिस उपाधीक्षक सेवा निवृत्त राजपाल सिंह यादव डीएसओ सेवा निवृत्त महेश यादव पूर्व चेयरमैन ग्रामीण बैंक श्रीनिवास यादव फैसल हुसैन जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी वीरेंद्र यादव महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी जाकिर सैफी शिवराज सिंह प्रजापति गुड्डू यादव रिजवान खान राज देवी चौधरी ललित यादव रितु खन्ना कृष्णानंद हरीश चौधरी भाजपा नेता विनोद कुमार यादव राजवीर सिंह चंद्रपाल सिंह सतीश कुमार हाजी मोहम्मद कल्लन पार्षद मोहम्मद हसीन मंसूरी शिवचरण चौहान मनोज चौधरी दीपक चौधरी हंसराज यादव राम प्यारे यादव नानक चंद प्रजापति महबूब आलम लारी जमीर अहमद खान संजीव उपाध्याय एडवोकेट नवल किशोर मान सिंह यादव कृष्ण कुमार यादव अशोक चावला राम अवतार यादव गोपीचंद महानगर अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल देवेंद्र यादव विनोद यादव ठाकुर विक्की सिंह राजेश यादव मनोज चौधरी जितेंदर यादव रंजीत यादव, अभिषेक राजपूत, संजय यादव अमित यादव रजत पौडवाल चमन नागर फिरोज चौधरी के पी सिंह यादव सहित सैंकडों सामाजिक लोग उपस्थित रहे।