
यूपी – गाजियाबाद पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गंठबंधन प्रत्याशी सिह राज जाटव के मुख्य चुनाव कार्यालय का उदघाटन उत्तम हास्पिटल के बराबर में विजय नगर में किया गया। कार्यालय का उदघाटन गंठबंधन के नेताओं ने संयुक्त रूप से किया।

उद्घाटन कार्यक्रम में चुनाव प्रभारी राकेश यादव पूर्व एमएलसी, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डोली शर्मा, पूर्व एमएलए असलम चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष फ़ैसल हुसैन, सपा महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष कांग्रेस विनीत त्यागी, महानगर अध्यक्ष कांग्रेस विजय चौधरी, एडवोकेट सुमित आम आदमी पार्टी, सुरेश दौसा प्रदेश सचिव सेवा दल, धर्मबीर डबास प्रदेश सचिव, बाबू सिंह आर्य प्रदेश सचिव के अलावा पूरी जिला कमेटी, महानगर कमेटी व सपा की सभी प्रकोष्ठों की कमेटियों व आम आदमी पार्टी के जिला व नगर पदाधिकारियो के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उद्घाटन के मौके पर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए आवश्यक सुझाव व निर्देश भी गठबंधन नेताओं ने दिए।