
यूपी – गाजियाबाद आजद समाज पार्टी (काशीराम) के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी सुनील चित्तोड़िया ने गाजियाबाद उपचुनाव के मध्य नजर रविवार को मुख्य चुनाव कार्यालय जीटी रोड पर मेरठ मंडल के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करने व चुनाव कैसे लड़े और लड़ाये की नीति बनाई।

उन्होंने कहा कि जैसे चंद्रशेखर आजाद जी को नगीना लोकसभा सभी कार्यकर्ताओं ने तन मन धन से लड़ाई और जीत हासिल की वैसे ही गाजियाबाद का चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। सत्यपाल चौधरी की ही नीति और योजना थी नगीना लोकसभा जीताने के पीछे उसी योजना और नीति को गाजियाबाद उपचुनाव विधानसभा पर लागू करेंगे। दूसरे दलों में खलबली का माहौल है क्योंकि सर्व समाज के लोग चौधरी को सपोर्ट कर रहे हैं खासकर मुस्लिम व जाटव वर्ग इसके पीछे उनकी 4 महीने की डोर टू डोर मेहनत और पुराना जाना पहचाना चेहरा है गाजियाबाद के जो बुद्धिजीवी व राजनीतिक चाणक्य है उन्होंने तो अभी से चौधरी को जीता हुआ प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी के मुख्य चुनाव प्रभारी व प्रदेश सचिव कपिल आजाद, जिलाध्यक्ष मनोज जाटव, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र सिद्धार्थ, पुष्पेंद्र, राहुल छजलाना, विनय बौद्ध, शिवकुमार चावला, करन, एन डी खान, महेश कुमार मुख्य कार्यकर्ताओं ने अपनी कमर कसली है दिन और रात एक कर दिए हैं। सभा में मुख्य रूप से शेखर मौर्य प्रदेश महासचिव राजस्थान, आफताब अली प्रदेश कोर कमेटी सदस्य, तालिब चौधरी, गुलजार सिद्दीकी, निजाम चौधरी, इमरान खान, दानिश सैफी, डॉ अमित गुर्जर, कमल, अफजल अहमद, धर्मवीर, सोनू, गौरव, भीम सिंह, सचिन वर्मा, अशोक सिद्धार्थ, अर्चना गौतम, प्रियंका गौतम, सुशील नागर, राजा कुरैशी, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष, प्रशांत चौधरी, हर्षित वर्मा, सरजीत चौधरी, पवन शर्मा, अनीश चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।