यूपी – गाजियाबाद जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारत के 11 वें राष्ट्रपति डॉ० ए०पी०जे अब्दुल कलाम की 93 वीं जयंती मनाई गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत त्यागी ने की। विभिन्न वक्ताओं ने जनता के राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन की जयंती पर अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
विनीत त्यागी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति अपनी पहचान एक शिक्षक के रूप में चाहते थे तथा अपने जन्मदिन को वह छात्र दिवस के रूप में मनाना चाहते थे इसलिए हमने यह संकल्प लिया है कि हम ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को सप्ताह के दो दिनों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित फ्री काउंसलिंग एवं फ्री क्लासेस देंगे। इस कार्य को शुरू करने की जिम्मेदारी उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ० नरेंद्र कुमार शर्मा को सौंपी तथा हर संभव सहयोग देने का वादा भी किया क्योंकि वे पिछले कई वर्षों से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निर्देशित कर रहे हैं। इस जिम्मेदारी को डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा ने सहर्ष स्वीकार कर लिया एवं अध्यक्ष जी के इस संकल्प के लिए उनको बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। विचार व्यक्त करने वालों में उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बिजेंद्र यादव एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव डॉ० संजीव शर्मा प्रमुख रहे। फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों में महिला जिला अध्यक्ष सोनल नागर, शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ललित नारायण खैर एवं अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष सूर्यकांत ने अपने विचार व्यक्त किये। समापन संबोधन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत त्यागी ने किया। पूर्व राष्ट्रपति के जयंती समारोह में उपरोक्त कांग्रेस जनों के अलावा राजाराम भारती, ज्ञानेंद्र त्यागी , मुस्तफा अंसारी, सुनीता उपाध्याय , डॉ० नरेंद्र कुमार शर्मा, अमोल वशिष्ठ , सुरेंद्र शर्मा, अनीस अंसारी, श्रीचंद दिवाकर, विनोद शर्मा, राजेंद्र शर्मा, तरुण रावत, राजकुमार गैहरा, अमन शर्मा, उदय सिंह पाल, सुरेंद्र शर्मा बबलू, मोनिका उपाध्याय, राधा पंडित, राजन चितारीया, मुनेश गुर्जर ,अरविंद त्यागी, राजीव शर्मा , जी०एस० शर्मा, विशाल शर्मा , सुभाष पायलट उपस्थित रहे।