दिल्ली एनसीआर – गाजियाबाद के कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति विभाग महानगर अध्यक्ष आशीष प्रेमी ने पूर्व महापौर प्रत्याशी पुष्पा रावत को नेशनल गौरव सम्मान से सम्मानित होने पर बधाई दी है।
दिल्ली प्रगति मैदान मंडपम में आयोजित नेशनल गौरव 2024 सम्मान समारोह में एसबीएन ग्रुप की चेयरपर्सन पुष्पा रावत को उनके उत्कर्ष नेतृत्व और सामाजिक योगदान के लिए नेशनल गौरव 2024 भारत सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया था। आशीष प्रेमी ने उनके विद्यालय पर जाकर उन्हें बधाई दी, जिसमें महानगर महासचिव बिजेंदर जाटव, राकेश जाटव, तरुण रावत आदि भी मौजूद थे।