यूपी – गाजियाबाद सीबीएसई क्लस्टर 19 योग का आयोजन गार्गी गर्ल्स स्कूल मेरठ में किया गया जिसमें हरिद्वार नोएडा मुजफ्फरनगर बुलंदशहर रुद्रपुर गाजियाबाद मेरठ देहरादून के बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया।
ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की तरफ से आराध्या त्यागी अंडर 17 रिदमिक कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया उसी के साथ अंडर 17 गर्ल्स कैटेगरी में ठाकुरद्वारा ने सेकंड रनर अप का खिताब जीता और नव्या जैन अंडर 17 वर्ग में ट्रेडिशनल ग्रुप में सेकंड रनर अप रही। इसी के साथ आराध्या त्यागी और नव्या जैन ने नेशनल के लिए क्वालीफाई किया जो महाराष्ट्र में आयोजित की जाएगी।
स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा और अजय गोयल ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए उनको खेलों मैं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया