यूपी – बुद्धवार को गाजियाबाद में रोजगार मेले के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता को समरकूल ग्रुप की ग्रोथ और कंपनी के नये प्लांट को स्थापित करने के लिए तीस करोड़ रुपये का चैक सौंपा। उत्तर प्रदेश में उद्योगों की स्थिति को ओर अधिक सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा इस धनराशि को दिया गया है। जिससे प्रदेश में रोजगार को भी बढावा मिलेगा।
संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में योगी जी की सरकार उद्योग जगत के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेकों योजनाओं को चला रही है। जिसके कारण उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स अब अधिक संख्या में आ रहें हैं। मुख्यमंत्री द्वारा चैक सौपने पर उन्होंने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एमएसएमई सैक्टर सहित जिलाधिकारी, डीईसी और अपने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उतर प्रदेश सरकार में मंत्री सुनील कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार कश्यप, कपिल देव अग्रवाल पूर्व केन्द्रीय मंत्री जनरल वी के सिह, सांसद अतुल गर्ग, महापौर सुनीता दयाल, विधायक अजीत पाल त्यागी, नंद किशोर गुर्जर, जिलाधिकारी गाजियाबाद, सीडीओ आदि उपस्थित रहें।