Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

दो डिग्री तापमान हरवर्ष बढ़ता है तो धरती पर जीवन कुछ दिन का शेष : विजयपाल बघेल

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

उत्तराखंड – हरिद्वार इस साल हरिद्वार का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो कि रिकॉर्ड तोड रहा, यदि इसी तरह हरवर्ष दो डिग्री तापमान बढ़ेगा तो वो दिन दूर नहीं जब जीवन ही संकटाग्रस्त हो जायेगा। अभी भी ग्लोबल वार्मिंग की विश्वव्यापी समस्या से पूरी दुनिया जूझ रही है, इस सबके पीछे हरितक्षेत्र में आ रही निरंतर गिरावट है। आधुनिक मानव के विनाशकारी विकास की जिद ने पूरे प्राकृतिक तंत्र को तहस नहस कर दिया है, जिसके दुष्परिणाम कोविड जैसी महामारी के रूप में हमारे सामने ज्वलंत उदाहरण हैं। उक्त विचार डिवाइन लाइट स्कूल में भारतीय वृक्ष न्यास द्वारा संचालित वृक्ष दिवस अभियान के तहत आयोजित हरेला समागम में हरितऋषि विजयपाल बघेल (ग्रीनमैन ऑफ इंडिया) ने अपने संबोधन में व्यक्त किए।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रकृति का दोहन इसी तरह होता रहा तो मानवीय जीवन बस एक दो पीढ़ी तक ही सिमटता दिखाई दे रहा है। विद्यालय के निदेशक लक्ष्मीकांत सैनी की अध्यक्षता तथा प्रशासिका डा किरण मिश्री के संचालन में आयोजित हरेला समागम आयोजित कर प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बघेल ने डिवाइन लाइट स्कूल द्वारा हर पर्यवरणीय गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने पर विद्यालय को पुरस्कृत किया।

भारतीय वृक्ष न्यास के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि हरेला लोकपर्व -24 के तहत 6 जुलाई से क्रमिक रूप से वृक्ष दिवस अभियान चलाया जा रहा है जो जन जागरण करके पेड़ के प्रति अपनत्व का रिश्ता स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रहा है। अभियान के जिला संयोजक प्रमोद शर्मा ने अपने विचारों के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को पौधारोपण करने और वृक्ष संरक्षण की सीख दी। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय के द्वारा भारतीय संस्कृति में वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वनस्पति संपदा ही हमारे जीवन की आधार है। उत्कृष्ट सेवा कार्य करने पर बारहवीं कक्षा के कार्तिकेय, गौरव, अंकुश, रविंद्र और प्रिंस कुमार को सम्मानित किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में लक्ष्मीकांत सैनी ने कहा कि डिवाइन लाइट स्कूल प्रकृति के प्रति अति संवेदनशील है इसी कारण हर दिन कोई न कोई गतिविधि पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित रहती है।