यूपी – गाजियाबाद श्री बावा लाल मंदिर नसरतपुरा गाजियाबाद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। मंदिर प्रागण में अनेक झांकियों का आयोजन किया गया, जिनमें श्री कृष्ण और श्री राधा जी की मनमोहक झांकी भक्तों ने दर्शन किया और ठाकुर जी को झूला झूलाया। इस दिन सभी मंदिरों में श्रीकृष्ण जी का जन्मोत्सव बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है।
प. महेश चंद वशिष्ठ (धर्मचार्य प्रमुख) ने बताया कि इस शुभ दिवस को सभी भक्त रात्रि 12 बजे ढोलक, मंजिरे, खड़ताल आदि बजाकर मंदिर प्रागण में नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयकारों के साथ मनाते हैं। पिछले अनेक वर्षों से जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाता है, जो कि सनातन धर्म की विशेषता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि सभी इस दिन अपने घरों पर ठाकुर जी का श्रृंगार कर उत्सव मनाते हैं। रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण जन्म उत्सव मंजिरों एवं जयकारों के साथ हुआ, तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
इस शुभ अवसर पर मुकेश खन्ना, लवी भाटिया, अमित जिंदल, मैनी, राजू, सोनी, अशोक, हेमंत तंवर, उमेश शर्मा, संदीप जिंदल, यशवनी वोहरा, अक्षय वोहरा, संजय, जसवीर सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।