Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

चंद्रशेखर आजाद को पुलिस की लापरवाही के कारण चोट पहुंचाने की कोशिश की गई : सत्यपाल चौधरी

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी चीफ
चंद्रशेखर आजाद के 24 अगस्त 2024 गाजियाबाद आगमन पर पुलिस की भारी लापरवाही व गैर जिम्मेदारी देखने को मिली शरारती तत्वों के द्वारा काले झंडे दिखाने व उनको चोट पहुंचाने की कोशिश की गई यदि चंद्रशेखर आजाद के साथ कार्यकर्ता ना होते तो शायद उनको चोट भी पहुंचाई जा सकती थी।

आजाद समाज पार्टी के उपचुनाव प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी ने कहा पुलिस के सामने ही मारपीट होती रही और पुलिस तमाशा देखती रही आजाद समाज पार्टी के वाल्मीकि समाज के कार्यकर्ताओं के खिलाफ षड्यंत्र के तहत शरारती तत्वों द्वारा मुकदमा व कार्रवाई कराई गई पूरे गाजियाबाद व मंडल के कार्यकर्ता इस बात को लेकर रोस में है पुलिस आयुक्त को पहले से सूचना देने के बाद भी इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिली 27 अगस्त को इस मामले में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमीशनर से मिला।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए सत्यपाल चौधरी ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद जी के पास Y श्रेणी सिक्योरिटी है उसके बावजूद भी सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक हुई है गाजियाबाद पुलिस से। उन्होंने कहा आजाद समाज पार्टी के वाल्मीकि समाज के कार्यकर्ताओं को यदि पुलिस इस तरीके से ही परेशान करती रही तो संगठन इसका पूर्ण रूप से विरोध करेगा।

कपिल आजाद मुख्य चुनाव प्रभारी सदर गाजियाबाद उप चुनाव व प्रदेश सचिव आजाद समाज पार्टी उप्र ने कहा कि इस घटना के पीछे हिंदू रक्षा दल और बीजेपी का हाथ है यह सोची समझी साजिश है। गुलजार सिद्दीकी ने कहा कि जब शरारती तत्वों ने पहले से ही वीडियो के माध्यम से बोल दिया था कि हम गाजियाबाद में चंद्रशेखर को बर्दाश्त नहीं करेंगे तो पुलिस ने क्यों नहीं उनको नजर बंद किया या अरेस्ट किया, जाँच में पता चला है कि चन्द्र शेखर को आरोपी बम से उडाने की कोशिश में थे. पुलिस के जिम्मेदार अफसर उस समय नदारद थे ज़ब चन्द्र शेखर जी अम्बेडकर पार्क पहुंचे। इन अफसरों की कार्यप्रणाली की जाँच होनी चाहिए। हम एस सी आयोग और लोकसभा में व्यापक जाँच करके ए सी पी, डी सी पी और एस एच ओ को ससपेंड करके दंडित करने की मांग करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान इमरान खान, मंडल युवा अध्यक्ष अफजल सैफी, दानिश, युवा विंग जिलाध्यक्ष राहुल छजलाना , शिवकुमार चावला, ललित बौद्ध व आफताब आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।