यूपी – गाजियाबाद राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को नैक द्वारा ‘ए’ ग्रेड प्रदान किया गया है, जो कि गाजियाबाद के समस्त इंजीनियरिंग कॉलेजों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाला पहला संस्थान बन गया है।
संस्थान के निदेशक डॉ बी शर्मा ने बताया कि संस्थान ने सितंबर 2022 में नैक एक्रेडिटेशन के लिए अप्लाई किया था और मई 2024 में नैक की टीम ने संस्थान की जांच की। नैक के द्वारा डाटा वैलिडेशन एवं सत्यापन तथा टीम की रिपोर्ट के आधार पर संस्थान को 3.10 के स्कोर के साथ प्रथम चक्र में ‘ए’ ग्रेड प्रदान किया गया है। इस एक्रीडिटेशन से छात्रों के प्लेसमेंट में गुणात्मक वृद्धि होगी तथा अध्ययन अध्यापन प्रक्रिया में सुधार होगा।