यूपी – गाजियाबाद मैं लेखराज माहौर पूर्व महानगर महामंत्री गाजियाबाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद आगमन से एक दिन पूर्व तक विजयनगर मंडल के सेक्टर 5 का प्रभारी था लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गाजियाबाद हिंदी भवन में आ रहे हैं तो मुझे सेक्टर 5 प्रभारी की जिम्मेदारी से भी हटा दिया गया।
लेखराज माहौर ने कहा मैं भारतीय जनता पार्टी का एक पुराना कार्यकर्ता हूँ और मैंने विभिन्न जिम्मेदारियों में काम किया है। बाल्य काल से ही संगठन का लगातार कार्य कर रहा हूं, मैं विजयनगर मंडल का संयोजक रहा, युवा मोर्चा में विजयनगर मंडल का अध्यक्ष रहा, युवा मोर्चा में महानगर उपाध्यक्ष, महानगर मंत्री रहा, मैन बॉडी में मंडल का संयोजक, महानगर मंत्री, महानगर महामंत्री रहा, जब भीड़ बुलानी होती है तो संगठन की सूचनाएं आती है और जब कोई बड़ा नेता गाजियाबाद आता है तो उस समय हमें लिस्ट से हटा दिया जाता है। अब भारतीय जनता पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं को कोई स्थान नहीं है नए-नए कार्यकर्ता बाहर से लाकर विभिन्न जिम्मेदारियां पर लगाए जा रहे हैं। महानगर के वरिष्ठजनों की सूची में मेरा नाम था मुझे वहां से भी हटा दिया गया, अब योगी जी आ रहे हैं तो मुझे सेक्टर 5 प्रभारी की सूची से हटा दिया गया।
योगी जी शहर विधानसभा के वरिष्ठजनों एवं संगठन की दृष्टि से पदाधिकारियों से बैठक करने आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में शहर विधानसभा के कार्यकर्ताओं को इस बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया है। आगामी उपचुनाव में क्या हम इसी प्रकार चुनाव लड़ेंगे।




