यूपी – गाजियाबाद शिवशंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केन्द्र की कार्यकारिणी की बैठक अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वास्तु कन्सलटेन्ट डा.आनन्द भारद्वाज की की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी 21 व 22 दिसंबर को 20वें राष्ट्रीय ज्योतिष एवं सेमिनार के भव्य आयोजन की घोषणा की गई।
बैठक में डॉ आनंद भारद्वाज, पं. शिवकुमार शर्मा, डॉ सतीश भारद्वाज तथा अजय कुमार जैन के द्वारा ज्योतिष एवं वास्तु सेमिनार का पोस्टर भी रिलीज किया गया।
शिवशंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान के अध्यक्ष आचार्य शिवकुमार शर्मा ने बताया कि शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र गाजियाबाद द्वारा आयोजित यह 20वां राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु सेमिनार का आयोजन 21 व 22 दिसंबर 2024 को कि कविनगर स्थित
लायन्स आई क्लब (एनैक्सी सेमिनार हाॅल ) में होगा। आयोजन समिति के महामंत्री अजय कुमार जैन ने बताया कि यह सेमिनार दो दिवसीय होगा। जिसमें राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिषाचार्य, वास्तुविद और हस्त रेखा विशेषज्ञ, टैरो रीडर्स, अंक विज्ञान लाल किताब व अन्य विधाओं के विद्वान भाग लेंगे।
आयोजन समिति के संचालक एवं नियन्त्रक डा. सतीश भारद्वाज ने बताया कि सेमिनार में चार सत्र चलेंगे। 21 दिसम्बर को पहला सत्र ज्योतिष परिचर्चा व द्वितीय सत्र वस्तु परिचर्चा का होगा। 22 दिसंबर को तृतीय सत्र ज्योतिष, वास्तु, तंत्र अन्य आध्यात्मिक विधाओं की परिचर्चा का होगा। भोजन के पश्चात भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों से पधारें ज्योतिषाचार्य, वास्तुविद हस्तरेखा टैरो कार्ड आदि के विद्वानों द्वारा जनसाधारण की समस्याओं का नि:शुल्क समस्या समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सेमिनार की आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा डॉ आनंद भारद्वाज को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।