यूपी – गाजियाबाद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्थान समिति द्वारा गाजियाबाद में तीन स्थानों पर झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पहला कार्यक्रम अवन्तिका में महाराणा प्रताप चौक पर स्थित उत्थान वाटिका में सुबह 7 बजे हुआ। इसके बाद राजनगर सेंट्रल पार्क में सुबह 8 बजे भारत के सबसे ऊँचे 115 फिट ऊँचे स्टेनलेस स्टील के पल पर झंडारोहण किया गया और शास्त्री नगर आई ब्लॉक में सुबह 9 बजे 35 फीट ऊंचा झंडारोहण किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक अजीत पाल त्यागी ने शास्त्री नगर में ध्वजारोहण किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विश्व में उच्च स्थान दिलाया है। उन्होंने देश की एकता और महापुरुषों द्वारा दिए गए ज्ञान की भी सराहना की।
उत्थान समिति के चेयरमैन सत्येंद्र सिंह ने कहा कि उनकी संस्था ने गाजियाबाद में सबसे ऊंचा ध्वज लगाया है और लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने का प्रयास किया है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं और कवि राज कौशिक ने संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में विधायक अजीत पाल त्यागी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पार्क में 78 पौधे लगाए और सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।