यूपी – गाजियाबाद 15 अगस्त के मौके पर संतोष हॉस्पिटल और संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी ने 78वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जिसमें संतोष ग्रुप का सभी स्टाफ मौजूद रहा।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संतोष हॉस्पिटल में हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ मनीष सभरवाल व संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर डॉ तृप्ता भगत के द्वारा झंडा रोहण व राजकीय समय के अनुसार झंडा फहराया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉक्टर मनीष सभरवाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी वह शहीदों को याद किया। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर अल्पना अग्रवाल ने कहा कि हम सब लोगों को एक स्वस्थ समाज की नींव रखनी है जिसमें सभी डॉक्टर का वह मेडिकल स्टाफ का यह दायित्व बनता है कि वह समाज को बीमारियों से स्वतंत्र कराए। इसी उपलक्ष्य में सीएसआर हेड श्वेता चौधरी ने संतोष परिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ-साथ कहा कि देशवासियों को यह स्वतंत्रता बहुत संघर्षों के बाद मिली थी सभी देशवासियों को भाईचारा की भावना के साथ इसका सम्मान करना चाहिए और सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए। इस अवसर पर संतोष हॉस्पिटल संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।