
यूपी – गाजियाबाद श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान और वंदे मातरम् गीत का गायन किया। छात्राओं ने बैंड प्रस्तुति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देशप्रेम और भाईचारे की भावना को भर दिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमने बड़े ही संघर्ष से आजादी को प्राप्त किया है, अब इस देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी नई पीढ़ी की है। विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।