यूपी – गाजियाबाद 16 अगस्त को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के ऐतिहासिक एक साल पूरा होने की खुशी में जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी ने अंबेडकर रोड बस स्टैंड के पास फल और शिकंजी बाट कर खुशी मनाई।
विनीत त्यागी ने कहा की अजय राय जी ने जब से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कमान संभाली है तब से दिन-ब-दिन कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता मजबूती से जमीन पर दिखाई देने लगा है। क्योंकि लंबे समय बाद कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता यह महसूस कर रहा है की प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ता के पीछे एक पिता की तरह हर सुख दुख में खड़ा हुआ है। और पिछले एक साल में कांग्रेस से कार्यकर्ता, सेवादल, युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई और सभी केंद्रीय संगठन में एक नई ऊर्जा का आवाहन अजय राय जी के बनने से हुआ है।
कार्यक्रम में प्रदेश के महासचिव गजेंद्र यादव, पूर्व मेयर प्रत्याशी लालमन सिंह, राजेंद्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, यूवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी, अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष सलीम सैफी, महानगर एससी एसटी के अध्यक्ष आशीष प्रेमी, कुलभूषण, दीपक, दिवाकर, उदय सिंह पाल, राजीव शर्मा, सोनू शर्मा, ब्रह्मद दुबे, बाबूराम आर्य, डॉक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा, सूर्यकांत, वीर सिंह, विक्रांत चौधरी, संदीप कुशवाह प्रदेश महासचिव एन एस यू आई, सनी, अरविंद, विजय, चिराग, बबलू पुष्पेंद्र मौजूद रहे।