यूपी – गाजियाबाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गलत मापदंड बनाकर गरीब एवं जरूरतमंद के राशन कार्ड सेरेंडर करवाने का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि समस्त उत्तर प्रदेश में जिला आपूर्ति अधिकारियों द्वारा राशन कार्ड वापसी करने तथा पूर्व में दिए गए राशन कार्ड की रिकवरी को लेकर आदेश जारी किए जा रहे हैं उनका यह आदेश खाद्य सुरक्षा कानून के खिलाफ है तथा गरीब एवं जरूरतमंद पर सरासर अत्याचार। अच्छे दिनों का वादा करके भाजपा सरकार सत्ता में आई थी उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार चुनावी लाभ लेने के लिए फ्री में राशन बांट रही थी और चुनावी मंचों से बड़े-बड़े व्याख्यान दे रही थी। अब चुनाव समाप्त होने के उपरांत इन गरीब और जरूरतमंदों से उनके अन्न का अधिकार छीनने का काम किया जा रहा है। इससे प्रदेश में भुखमरी बढ़ेगी। कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश की इस प्रक्रिया का विरोध करती है तथा आपसे अपील करती है कि उत्तर प्रदेश सरकार की मनमानी प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाई जाए जिससे निम्न आय वर्ग का व्यक्ति परिवार का भरण पोषण कर सके। इस मौके पर जाकिर सैफी पार्षद मांगेराम त्यागी ओम गुप्ता उपाध्यक्ष आईसीसी आशुतोष गुप्ता महेंद्र कुमार सुनील शर्मा मनीष प्रमोद कुमार बाबू राम जय वीर सिंह उज्जवल अशोक गुप्ता कुलभूषण मोनू हीरालाल जाटव हाजी खुर्शीद खान उपस्थित रहे