यूपी – गाजियाबाद श्रीठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में हरियाली तीज के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कक्षा 6 से 12वीं तक की छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने छात्राओं को हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति के मूल्यों को उजागर करने में सबसे अहम् भूमिका हमारे पर्व ही निभाते हैं और हमें मिलकर रहने की सीख देते हैं। विद्यालय के मैनेजर अजय कुमार गोयल ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए तीज पर्व की शुभकामनाएं दी।