यूपी – ग्रेटर नोएडा इरोज़ सम्पूर्णम सोसायटी में भगवान शिव और पार्वती मिलन के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले त्योहार हरियाली तीज महोत्सव के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सोसायटी की महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा धारण कर, हाथों में मेहंदी लगा सावन मास के गीत गाते हुए व गानों पर जमकर थिरक हरियाली तीज का उत्सव मनाया।
सोसायटी में भगवान शिव और पार्वती मिलन के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले आयोजित हरियाली तीज़ महोत्सव में महिलाओं व बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस रंगारंग कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने खूब मस्ती की। सभी महिलाओं ने मिलकर पारंपरिक सावन के गीत गाए व नृत्य कर माहौल को जीवंत बनाया। विदित हो इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास भी रखतीं हैं। इसके पश्चात सभी ने साथ मिलकर कुछ गेम भी खेले। सर्वप्रथम गोल घेरे के अंदर खड़े होकर इन और आउट का गेम खेला गया जिसमें विजेता महिलाओं का सभी ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। पासिंग पास गेम में महिलाओं ने म्यूजिक के साथ-साथ दैनिक जीवन में आवश्यक अलग-अलग सामाजिक किरदारों का अभिनय किया और जोरदार तालियों की भागीदार बनी। विभिन्न आयु वर्ग की मिसेज तीज़ का भी आयोजन किया गया।
हरियाली तीज कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं में विध्या, सुनीता कुमार, सरोज, रूचि, मंजू, मंजू गुप्ता, सुदेश, कुसुम, पूनम, कीर्ति, ऊषा बत्रा प्रमुख रहीं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूनम गौतम व वंदना सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष दीपांकर कुमार ने कहा कि हरियाली तीज़ का त्योंहार हमारी संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सोसायटी में भाईचारा कायम रखने के लिए इस तरह के आयोजन आगे भी समय-समय पर होते रहेंगे।