Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

एनसीआर क्षेत्रों को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग के साथ आईआईए प्रतिनिधिमंडल की बैठक सम्पन्न

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद नीरज सिंघल राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईआईए के मार्गदर्शन में सोमवार को आईआईए गाजियाबाद चैप्टर के एक प्रतिनिधिमंडल ने अरविन्द नोटियाल सचिव राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-एनसीआर एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग के साथ एनसीआर में स्थित सभी उद्योगों को दिनांक 30.09.2022 तक प्राकृतिक गैस/बायोमॉस से उद्योगों का संचालन किए जाने तथा ऐसा न किए जाने की दशा में उन्हें बन्द किए जाने सम्बन्धी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-एनसीआर एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग के दिनांक 04.02.2022 के आदेश के क्रम में बैठक की। जिसमें मनोज कुमार चेयरमैन, राकेश अनेजा सचिव, संदीप कुमार सं0 सचिव व ब्रिजेश अग्रवाल उपस्थित रहे। उक्त बैठक लगभग 2 घण्टे की अवधि तक चली जिसमें आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा जेनसेट को परिवर्तित करने की तकनीक, पीएनजी के इस्तेमाल से उत्पादन लागत का बढ़ जाना, विद्युत की बढ़ती महंगाई दर, वायु गुणवत्ता के लिए एनसीआर क्षेत्र में कृत्रिम वर्षा कराने जैसे विभिन्न बिन्दुओं को रखा गया।
अरविंद नोटियाल ने सभी बिन्दुओं को गम्भीरता से सुना तथा कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों जिनमें 100 केवीए या इससे कम क्षमता तक के जेनसेट स्टेण्ड बाय के रूप में उपयोग में आते हैं, के उद्योगों की सूची उपलब्ध कराई जाये, ताकि इस सन्दर्भ में कुछ विचार किया जा सके। इसके अलावा उन्होने स्पष्ट किया है कि केवल ग्रेप के समय में पीएनजी परिवर्तित जेनसेट के संचालन की अनुमति होती है। इसके अलावा डीजल चालित जेनसेट उपयोग में लाए जा सकते हैं। उन्होने पीएनजी के अडोप्ट करने पर बढ़ने वाली उत्पादन लागत को भी समझा तथा आश्वस्त किया कि उक्त के सम्बन्ध में विचार किया जायेगा।