Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

आईआईए गाजियाबाद चैप्टर वर्ष 2024-25 नई कार्यकारिणी की हुई घोषणा

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन – आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की वर्ष 2024-25 (01 जुलाई 2024 से 30 जून 2025 तक) हेतु नई कार्यकारिणी समिति के गठन के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने बताया कि मेरे द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए संजय अग्रवाल को आईआईए गाजियाबाद चैप्टर का चेयरमैन नामित किया गया है।

गाजियाबाद चैप्टर चेयरमैन के रूप में नामित संजय अग्रवाल ने इस अवसर पर अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कगाजियाबाद चैप्टर स्तर पर वर्ष 2024-25 के लिए हर्ष अग्रवाल – सचिव, संजय कुमार गर्ग – कोषाध्यक्ष एवं वाईस चेयरमैन संजय बंसल, यश जुनेजा (राजू), अमित बंसल, सुरेश कुमार, रमन मिगलानी को बनाया गया। सृष्टि मित्तल को वाईस चेयरपर्सन, वोमेन विंग। वही संयुक्त सचिव अजय पटेल, ब्रिजेश गर्ग, पीयूष गोयल, अमरिक सिंह, राजीव चौहान, नवीन धवन को, संदीप गुप्ता एवं दिनेश गर्ग को कन्वेनर बनाया गया, राजेन्द्र कुमार, प्रमोद जॉन, विक्रम कौशिक, मनीष मदान, वी.के. सिंघल, अंकित राज गर्ग, नीरज गर्ग, रितेश जैन, अभिषेक गुप्ता , रोहित जैन, पुनीत महेश्वरी को कार्यकारिणी समिति सदस्य, इसके अलावा ओमप्रकाश धमीजा, जी.के. शर्मा, अंकित जैन, सुभाष गुप्ता, बसंत अग्रवाल, सुशील कुमार गोयल, राकेश लोहिया, कुलदीप अत्री, अमित अग्रवाल एवं रजत करनवाल को स्पेशल इन्वायटी बनाया गया है।

केन्द्रीय स्तर पर नामित पदाधिकारियों के बारे में श्री सिंघल ने बताया कि जेपी कौशिक को राष्ट्रीय सचिव व राकेश अनेजा को डिवीजनल चेयरमैन, मेरठ डिवीजन नामित किया गया है। एस.के. शर्मा व मनोज कुमार, केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य नामित हैं। इसके अलावा प्रदीप कुमार गुप्ता को चेयरमैन एमएसएमई पॉलिसी एवं स्कीम समिति, सीए शशांक गुप्ता को चेयरमैन जीएसटी व इंटरनेशल ट्रेड लॉ समिति, संजय बंसल को चेयरमैन लीगल सैल समिति, आरटी स्वरूप को चेयरमैन आईटी सैल व डिजीटल इंडिया समिति, साकेत अग्रवाल को चेयरमैन इन्टरनेशन अफेयर्स एवं इम्पोर्ट व एक्सपोर्ट समिति, अमित नागलिया को चेयरमैन एम्पलॉयमेंट एक्सचेंज समिति तथा यश जुनेजा (राजू) को चेयरमैन प्रिंटिंग व पब्लिकेशन समिति एवं श्री अनिल कपूर को को-चेयरमैन पावर एवं एनर्जी समिति नामित किया गया।