Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

यशोदा अस्पताल कौशाम्बी में मरीज को लगाया गया बिना वायर वाला पेसमेकर

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीज को बिना वायर वाला पेसमेकर लगाया गया। इस पेसमेकर की खास बात है कि इसको लगाने के लिए दिल को चीरना नहीं पड़ता और मरीज को 2 दिन में छुट्टी दे दी जाती है।
इस पेसमेकर को पैर की नसों के माध्यम से लगाया जाता है और इससे इंफेक्शन होने का खतरा भी कम हो जाता है।
यशोदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, कौशाम्बी में चिरंजीव विहार गाजियाबाद निवासी 65 वर्षीय मरीज के हृदय में बिना वायर वाला पेसमेकर सफलतापूर्वक लगाया गया है। इसे ह्रदय में प्रत्यारोपित करने में  20 मिनट लगे। मरीज को 3 दिन बाद ही हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी । इस अत्याधुनिक तकनीक में इम्प्लांटेशन के दौरान 65 वर्षीय मरीज के हार्ट में किसी प्रकार का चीरा भी नहीं लगाया गया और पैर की नस के जरिये पेसमेकर लगाया गया।

हॉस्पिटल के वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ  डॉ. असित खन्ना  ने कहा कि मरीज पेसमेकर लगने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया एंजियोग्राफी की तरह की जाती है। मरीज की जांघ के पास छोटा छेद किया जाता है, उसी के माध्यम से एक लीडलेस पेसमेकर शरीर में प्रवेश कराया जाता है और उसे ह्रदय में कैथलैब में मशीन में देखते हुए ह्रदय में प्रत्यारोपित कर दिया जाता है। इसमें जरा भी रक्तस्राव नहीं होता है।

डॉ असित खन्ना ने बताया कि पारंपरिक कृत्रिम पेसमेकर (सीपीएम) से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए लीडलेस पेसमेकर लगाए जाते हैं। लीडलेस पेसमेकर पारंपरिक पेसमेकर से 90% छोटा होता है। यह एक छोटा उपकरण है जिसे सीधे हृदय में भेजा जाता है। इसके लिए छाती में चीरा लगाने की भी जरूरत नहीं होती है।  ये तकनीक चिकित्सा बाजार में अपेक्षाकृत नई है, जिसे 2018 में उतारा गया था।  हमारे देश में इसे लगाने के केवल कुछ मामले ही अभी तक सामने आए हैं।

डॉ असित खन्ना ने लीडलेस पेसमेकर के फायदे बताते हुए कहा कि ऐसे मरीज जिनमें हार्ट की काम करने की क्षमता कम होने का पता चलता है और मरीज के शरीर का एक हिस्सा पैरालाइज होने या अन्य कारणों के चलते रूटीन पेसमेकर लगाना लगभग मुश्किल होता है ऐसे में लीडलेस पेसमेकर लगाने का निर्णय लिया जाता है, वहीं पेसमेकर से एलर्जी वाले रोगी में भी लीडलेस पेसमेकर लगाया जाता है जिसे साधारण पेसमेकर से एलर्जी की दुर्लभ बीमारी होती है। ऐसे रोगी के ह्रदय में साधारण पेसमेकर लगाने पर उनमें खराबी आ जाती  है और उसको बदलना पड़ता है।