यूपी – गाजियाबाद भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा द्वारा स्व. हरीश जिंदल जी की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। शाखा के पर्यावरण प्रमुख सत्येन्द्र सिंह ने कहा
हरे दरख्त न सही, थोडी घास रहने दो ….।
इस जमीं के जिस्म पे कोई तो लिबास रहने दो….।।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष पड़ी भयानक गर्मी से हमें सबक़ लेना चाहिए और पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ लगाकर उनकी रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।
भारत विकास परिषद् गाजियाबाद मुख्य शाखा के द्वारा लोहिया नगर स्थित पार्क में नीम, पीपल, वट / बड़, पिलखन, सहजन के पौधे लगाये गये और सभी उपस्थित लोगों को पौधे की देखभाल करने की ज़िम्मेवारी दी गई। कार्यक्रम स्व हरीश जिंदल जी की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित किया गया था। इस अवसर पर दीपक अग्रवाल अध्यक्ष, दीपक गोयल, विकास गोयल, अनीता प्रभाकर, प्रभाकर जे पी, राजीव गुप्ता, योगेश गुप्ता, सत्येन्द्र सिंह, वर्षा हज़ेला, असीम जिंदल सहित तमाम सदस्य उपस्थित रहे।