यूपी – गाजियाबाद गर्मी की तपिश वर्षा की दस्तक को देखते हुए भारतीय रेडक्रास सोसाइटी गाजियाबाद व भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन ने ज़रूरतमंदों को किया 100 से अधिक छातो का वितरण किया।
परिषद राजनगर एक्सटेंशन शाखा अध्यक्ष व रेडक्रास के सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने राजनगर एक्सटेंशन की यूनिनव हाईट्स सोसाइटी में कार्य करने वाली महिलाओं व गार्डों को छातों का वितरण करते हुए कहा कि इस भारी गर्मी में छतरी के माध्यम से अपने आपको धूप व आने वाली बरसात से बचाव संभव होगा साथ ही स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के उर्जावान एसीपी नंदग्राम रवि सिंह का परिषद सदस्यों ने पटका, शॉल, बुक्का व अयोध्या मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेट् कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष व शाखा पालक अधिकारी पी सी गुप्ता भी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए सभी ज़रूरतमंदों को सेनेटरी पैड भी वितरित किए।
कार्यक्रम में महिला संयोजिका सीमा चौधरी, सुरभि शुक्ला, ठाकुर मुनेंद कुमार, रामोतार शर्मा, रचयिता, सुरेंद्र कु. शर्मा उपस्थिति रहे।