Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

संकल्प जन सेवा ट्रस्ट ने निर्जला एकादशी पर मीठा जल तथा हाथ के पंखों का वितरण किया

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर संकल्प जन सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन, सामाजिक एवं भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार ने अपने परिवार के साथ अशोक नगर में मीठा जल तथा हाथ के पंखों का वितरण किया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन देवेंद्र कुमार ने एकादशी पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि एकादशी व्रत सभी व्रत में श्रेष्ठ है। उन्होंने कहा कि ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी व भीमसेनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। एकादशी व्रत जगत के पालनहार भगवान श्री विष्णु को अत्यधिक प्रिय है। सभी वैष्णवों को वर्ष की सभी एकादशी का व्रत अवश्य करना चाहिए। किन्हीं कारणो से जो लोग सभी एकादशी का व्रत नहीं कर सकते उन्हें निर्जला एकादशी का व्रत अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्जला एकादशी को निर्जल व्रत करने से वर्ष की सभी एकादशी का फल मिल जाता है और मनुष्य के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं।

ट्रस्ट की सचिव अंजली अग्रवाल ने बताया कि हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार एकादशी व्रत, पूजा, हवन व दान आदि करने से परिवार में धन-धान्य के साथ सुख -शांति बढ़ती है। उन्होंने कहा कि वर्ष भर में 24 एकादशी आती हैं, अधिक मास आने पर इनकी संख्या 26 हो जाती है। हरि वैष्णव भक्तों को सभी एकादशी का समान भाव से व्रत करना चाहिए। एकादशी के दिन भूलकर भी चावल नहीं खाना चाहिए। ‘ऊॅ नमो भगवते वासुदेवाय’ द्वादश अक्षर मंत्र का जाप करने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

जल वितरण में ट्रस्ट के वाईस चेयरमैन सार्थक गर्ग, दिनेश कुमार, समर्थ गर्ग,कार्तिक गर्ग, श्रवण गर्ग, अंजली गुप्ता, वर्षा गुप्ता, उषा, शालिनी गुप्ता, प्रीति, दिव्यांश, अनय, निष्ठा, माही, सूर्यांश, केशव, आहना, पार्थ आदि ने अपना सहयोग दिया।