यूपी – गाजियाबाद शास्त्री नगर डॉ लाल पैथ लैब द्वारा राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए निर्जला एकादशी पर लगाई ठंडे पानी की छबील। जिसका शुभारंभ विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने किया।
ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने कहा पिछले सप्ताह से भीषण गर्मी का दौर जारी है। गर्मी का पारा लगातार चढ़ता जा रहा है, भीषण गर्मी के कारण शहर की सडकें भट्ठी की तरह तप रही थी। दोपहर के वक्त लोग जरूरी काम से ही बाहर निकलते है, लेकिन गर्मी का आतंक बकरार हैं। काफी लोग गर्मी से राहत दिलवाने के लिए शीतल जल की छबील लगा रहे हैं। पुनीत कार्य की इसी कड़ी में मंगलवार को टेंट लगाकर राहगीरों को शीतल जल पिलाने के कार्य का शुभारंभ विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने किया और कहा कि इस भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था कर, आने जाने वाले लोगों की प्यास बुझाने का जो ये नेक कार्य किया है, यह काबिले तारीफ है, क्योंकि शास्त्रों में भी लिखा है कि प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़े पुण्य का कार्य है।
कार्यक्रम के आयोजक डॉ राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि संदेश देने की कोशिश की है कि अक्सर हम सुनते आ रहे हैं कि जल के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल है। जल है तो कल है। इसके बावजूद भी जल को बेवजह बर्बाद किया जाता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल संकट का संविधान जल के संरक्षण से ही है। इसलिए हमें पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। इस गर्मी के मौसम में मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों की प्यास बुझाने से मन प्रसन्न होता है। उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी आह्वान किया कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समय-समय पर करते रहें। इस पर क्षेत्रीय पार्षद अमित त्यागी, अजय पाल नागर, सत्येंद्र शर्मा, अमित कुमार बरनवाल, रवीश प्रजापति, सोनू प्रजापति, दीपक कुमार, मन्नू प्रजापति, तनुज गोला, बिट्टू शर्मा, कुणाल कटारिया, सोनी शर्मा, गौरव नगर, सौरभ नगर, सौरभ चौधरी मौजूद रहे।