यूपी – गाजियाबाद जनपद में ईद उल अजहा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर जा मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह और मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अता की वही प्रशासन पुलिस और नगर निगम के अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय एवं मुश्तैद रहे।
इस्लामनगर, मिजापुर, प्रताप विहार, सिद्धार्थ विहार, शहीद नगर, डासना मसूरी आदि गांव ईदगाहों में ईद उल अजहा की नमाज निर्धारित समय पर अता की गई इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही मुस्लिम भाइयों ने बकरे एवं अन्य पशुओं की कुबार्नी भी दी।
इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन के अधिकारी ईदगाहों मस्जिदों के बाहर मौजूद रहे। ईद उल अजहा पर गाजियाबाद को तीन जोन में बांटा गया है। इन तीन जोन में बड़ी संख्या में क्यूआरटी टीम लगाई गई। जिसमें सभी थानो की पुलिस और डीसीपी, एसीपी अपने इलाकों में गश्त पर रहेंगे।
पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने बताया कि तीनों जोन में पुलिस फ्लैग मार्च हुआ है। रात से मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस निगरानी रखी गई। सुरक्षा के लिए सिटी जोन, हिंडन जोन, ग्रामीण जोन में और हेडक्वाटर से क्यूआरटी टीम लगाई है। इसके अलावा 11 ड्रोन कैमरे और पीएसी भी तैनात की गई।