Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में 10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में 37 वीं उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी गाजियाबाद के ग्रुप मुख्यालय के सहयोग से 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

3 जून 2024 से शुरू हुए शिविर का समापन बुधवार 12 जून को होगा। शिविर का सोमवार को ग्रुप कमांडर सलभ श्रीवास्तव ने कमान अधिकारी 37 वीं वाहिनी कर्नल उमेश मारवाह, जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल ग्रुप के चेयरमैन जे.के. गौड़, सूबेदार मेजर निर्मल सिंह, पीआई स्टॉफ व सिविल स्टॉफ के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान एनसीसी के कैडेटस ने अनेक गतिविधियों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

ग्रुप कमांडर सलभ श्रीवास्तव ने कहा कि एनसीसी का प्रमुख उददेश्य बच्चों व युवाओं में एकता और अनुशासन की मशाल जलाना है। एकता व अनुशासन के बल पर ही हम अपने समाज व देश को विकसित एवम् मजबूत बना सकते है। अभी वर्तमान में लगभग 3 लाख स्कूल और कॉलेज के युवा इस अद्भुत संगठन के माध्यम से राष्ट्र की सेवा में शामिल हैं और एकता और अनुशासन की मिसाल कायम कर रहे हैं।

जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन जे के गौड़ ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य देश के युवाओं में चरित्र, साहचर्य, अनुशासन, नेतृत्व, धर्मनिरपेक्षता, निस्वार्थ सेवा भाव आदि गुणों का संचार करना तथा संगठित, प्रशिक्षित युवाओं का ऐसा मानव संसाधन तैयार करना है जो विकट परिस्थितियों में प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान कर देश की सेवा के लिए तत्पर रहें। इसका उद्देश्य सशस्त्र सेना में जीविका बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित कर उचित वातावरण प्रदान करना भी है। एनसीसी सर्टिफिकेट के फायदे बताते हुए स्कूल के चेयरमैन जे के गौड़ ने कहा कि अगर कोई तीनों सेनाओं में से किसी में भी अफसर या सिपाही बनना चाहता है तो एनसीसी का सर्टिफिकेट उसके बहुत काम आने वाला है क्योंकि बिना किसी परीक्षा या एंट्रेंस एग्जाम को दिए बिना भी वह भारत की तीनों सेनाओं में शामिल हो सकता है जो कि किसी भी युवा के लिए काफी कठिन पड़ाव होता है। एनसीसी कैडेटस के लिए सशस्त्र बल में अलग से सीट रिजर्व होती है और डायरेक्ट एंट्री मिल जाती है। सिर्फ इंटरव्यू और मेडिकल निकालना होता है। आगे की पढाई करने के लिए बहुत सी स्कॉलरशिप भी मिलती हैं। बहुत से कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन के समय एनसीसी सर्टिफिकेट कैंडिडेट को वरीयता और छूट मिलती है। भारत व राज्य सरकार में सरकारी नौकरी खासकर पुलिस की नौकरी पाने में यह सर्टिफिकेट बहुत मदद करता है। अन्य अभ्यर्थियों के मुकाबले एनसीसी कैडेट्स को ज्यादा महत्ता दी जाती है। एनसीसी कैडेटस ने भारत माता की जय के उदघोष के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया।