यूपी – गाजियाबाद जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना की तैयारियां बेहद सतर्कता के साथ चल रही हैं साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा समस्त अधिकारी-गणों को हिदायत दी गई है कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की चूक न हो अन्यथा इसके परिणाम ठीक नहीं होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की इस पहल पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आसिफ सैफी ( बिट्टू भैय्या ) ने कहा कि एक सतर्क आला अफसर की भूमिका शानदार तरीके से निभाने में अब्बल साबित हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह। आसिफ सैफी ने कहा कि मुझे ज़िला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम के कार्य करने का तरीका बेहद पसंद आया उन्होंने कहा कि चुनाव भी पूरी तरह से निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ और इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि मतगणना भी निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा पूरी तरह से निष्पक्ष रूप से होगी, आसिफ सैफी ने कहा कि वह अपने सभी साथियों के संग लगातार खुद मतगणना स्थल पर जाते हैं और जो वयवस्थाएं की गई हैं वह बेहद अच्छी तरह से की हैं। उन्होंने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डोली शर्मा की जीत पक्की है और वह अपने साथियों संग जीत का जश्न मनायेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और देश के प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगे।