यूपी – गाजियाबाद गांधर्व संगीत महाविद्यालय के नाटक- प्रभाग डॉ. विमला गुप्ता नाट्य मंच के कलाकारों द्वारा मुंशी प्रेमचंद जी द्वारा लिखित “बड़े घर की बेटी”का 18 मई को विद्यालय प्रागंण में नाटक का मंचन आचार्य संदीप सिंहवाल के निर्देशन में किया गया।
मुंशी प्रेमचंद जी की सभी कहानियां सम सामयिक होने के साथ-साथ आधुनिक समय में भी सार्थक हैं। “बड़े घर की बेटी” कहानी हमारे देश की संस्कृति को दर्शाती है। इस नाटक में बेनी प्रसाद एक जमींदार थे परंतु कोर्ट कचहरी के चक्कर में वह बर्बाद हो गए। उनके दो बेटे और दो बहुए हैं। एक छोटी सी बात पर घर टूटने की नौबत आ जाती है परंतु बड़ी बहू के त्याग व समझदारी से घर टूटने से बच जाता है और सभी फिर से खुशी-खुशी रहने लगते हैं।
सभी कलाकारों के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। मुख्य कलाकारों में संदीप सिंघवाल (निदेशक), रचना वार्ष्णेय (आनंदी – बड़ी बहू), आराध्या शुक्ला (मालती छोटी बहू), निकुंज डोगरा (बेनी प्रसाद), अल्पना डोगरा (रामकली), प्रबल चौधरी (लाल बिहारी), नितिन वर्मा (श्रीकंठ), प्रदीप कश्यप (बुद्धा), ओजस्वी डोगरा (मुनिया), विपिन कसना ने बैकग्राउंड म्यूजिक दिया। तरुण गोयल सचिव गांधर्व, सुशील कुमार महा सचिव, डॉ. तारा गुप्ता निदेशक गांधर्व का इस नाटक के मंचन में भरपूर सहयोग रहा।